बिहार में एक IPS अफसर के ऊपर बड़ी कार्रवाई, BDO के मर्डर मामले में सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

बिहार में एक IPS अफसर के ऊपर बड़ी कार्रवाई, BDO के मर्डर मामले में सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

PATNA :  इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बिहार सरकार ने राज्य के सीनियर आईपीएस अफसर के ऊपर कड़ा एक्शन लिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरविंद पांडेय के ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी की हत्या के मामले में कार्रवाई की गई है. सरकार ने इनकी चार वेतनवृद्धियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है.


पूरा मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथ झा की हत्या से जुड़ा है. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मनातू प्रखंड के बीडीओ भवनाथ झा की हत्या के समय 1988 बैच के आईपीएस अफसर अरविंद पांडेय पलामू जिला के एसपी थे. जब उग्रवादियों ने बीडीओ भवनाथ झा की हत्या की तब इनके ऊपर आरोप लगा कि पुलिस कप्तान रहते अरविंद पांडेय ने  जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभाया. इनकी कार्यशैली में लापरवाही पाई गई. 



इसी गंभीर मामले में आईपीएस अरविन्द पांडेय के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गई. बिहार सरकार की ओर से इन्हें जो दंड दिया गया है, उसके मुताबिक अरविंद पांडेय को वर्तमान में मिल रहे वेतन से 2 वेतन वृद्धियां घटा दी जाएंगी और इसके अलावा भविष्य में भी दी जाने वाली दो वेतन वृद्धियां भी नहीं दी जाएंगी.