बिहार : दारोगा ने थाने में गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, कई साल से चल रहा था अफेयर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 03:40:47 PM IST

बिहार : दारोगा ने थाने में गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, कई साल से चल रहा था अफेयर

- फ़ोटो

SIWAN : बिहार के सिवान जिले के पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाकी खबर सामने आई है. जहां दरोगा ने अपनी गर्लफ्रेंड से थाने में ही शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि कई सालों से एक दुसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. 


मामला सिवान के महराजगंज थाने का है जहां थाने के अंदर ही प्रशिक्षु एएसआई ने अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. लड़की और लड़का ने विवाह महाराजगंज थाना परिसर स्थित बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में हुआ. जानकारी के अनुसार गया जिला निवासी और सीवान के जीबी नगर थाने में पोस्टेड SI राहुल भारती गया जिले के कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री तब्बू के साथ कई सालों से प्यार का मामला चल रहा था.


जब लड़की के परिवार वालों को पता चला कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं दूसरी जगह कराना चाहा. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही लड़की गया से सीवान अपने लवर के पास पहुंची और अपने प्रेमी को सारी बात बताई. फिर दोनों ने शादी कर ली। एसआई के साथ तब्बू के विवाह रचाने की सूचना मिलते ही उसके परिजन जीबीनगर थाने पहुंचे और इस शादी का विरोध किया. परिजनों ने थानेदार और एसपी से इसकी शिकायत की. तब्बू के पिता ने कहा कि पुलिस ही जब लड़की को बहला फुसला कर शादी करने लगेगी तो किसी भी पिता को पुलिस से भरोसा उठ जाएगा.