बिहार में क्राइम अनकंट्रोल : सुबह - सुबह अपराधियों ने गोली मार रिटायर्ड स्कूल टीचर को उतारा मौत के घाट, बेटे के मर्डर केस का गवाह था पिता

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल : सुबह - सुबह अपराधियों ने गोली मार रिटायर्ड स्कूल टीचर को उतारा मौत के घाट, बेटे के मर्डर केस का गवाह था पिता

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ बिल्कुल ख़त्म हो चला है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई का मामला निकल कर सामने नहीं आती हो। हालांकि, इतनी घटना होने के बाबजुद सूबे के मुखिया यह कहते हैं कि - राज्य में अभी दूसरे जगहों की तुलना में अपराध बेहद कम है। इस बीच अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने रिटायर्ड स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बछवारा थाना क्षेत्र के फतेहा हॉल्ट के समीप  बेख़ौफ़ अपराधियों ने रिटायर्ड स्कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। यह  रिटायर्ड स्कूल टीचर अपने बेटे के मर्डर केस मामले में एकलौता गवाह थे। इन्हें आज अहले सुबह अपराधियों ने मौत के घाट उतार डाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल क़याम है। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान फतेहा निवासी जवाहर चौधरी के रूप में की गई है। इनके बेटे के  2 वर्ष पूर्व अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार जमीनी विवाद में अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि पुत्र की हत्या के मामले में उनकी गवाही होनी थी और इस वजह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 


इधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान बीच गांव में इस घटना को अंजाम दिया है वह कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर एक सवाल खड़े कर रही है।