PATNA : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच बिहार में भी ओमिक्रॉन की आहट ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. बता दें बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है.
रविवार को पूरे राज्य में 23 कोरोना मरीज मिले. इनमे अकेले पटना जिले मे 13 नये केस सामने आये. संक्रमित मरीजों में एक साल का बच्चा व एक डॉक्टर भी शामिल है. 24 घंटे के अंदर मिलने वाले इन मरीजों में सबसे अधिक शहर की एजी कॉलोनी के रहने वाले है. एजी कॉलोनी में सबसे अधिक एक ही घर के सात मरीज मिले है.