टीकाकरण महाअभियान को लग सकता है झटका, केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन की डोज कम हुई

टीकाकरण महाअभियान को लग सकता है झटका, केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन की डोज कम हुई

PATNA : बिहार में शुरू किए गए टीकाकरण महाअभियान को झटका लग सकता है। 21 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। सरकार ने 6 महीने के अंदर 6 करोड़ों लोगों को टीका देने का टारगेट तय किया है लेकिन टीके की कमी के कारण इस महाअभियान पर संकट खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार से मिलने वाली डोज की संख्या कम हो गई है। बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से केवल 2 लाख 17 हजार डोज मिली। गुरुवार यानी आज अगर डोज नहीं मिली तो राज्य में टीकाकरण महाअभियान पर असर पड़ सकता है।


बिहार में टीकाकरण महाअभियान का लक्ष्य पाने के लिए हर दिन 3.30 लाख लोगों का टीका करना अनिवार्य है। बिहार में पिछले एक हफ्ते से हर दिन लगभग 3.7 एक लाख लोगों को टीका दिया जा रहा है। 16 से 22 जून के बीच 25 लाख 98 हजार 962 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है लेकिन अब अचानक से टीके की डोज की सप्लाई कम होने की वजह से इस महाअभियान को झटका लग सकता है। बिहार में बुधवार को टीकाकरण का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के ऊपर जा पहुंचा है।


बिहार में टीकाकरण महा लअभियान के ऊपर मंडरा रहे इस संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उम्मीद जताई है कि बिहार को केंद्र की तरफ से कोरोना वैक्सीन की नई खेप हर दिन मिलती रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बिहार में कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंच रही है। ऐसे में टीकाकरण अभियान प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है। वहीं दूसरी तरफ से बड़ा संकट यह है कि आज अगर नई खेप नहीं मिली तो आगे टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग जाएगा।