बिहार में कोरोना टीकाकरण का 9 करोड़ डोज़ पूरा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार में कोरोना टीकाकरण का 9 करोड़ डोज़ पूरा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर दी जानकारी

PATNA : राज्य में चल रहे टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बिहार ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि. आज बिहार में कोरोना टीकाकरण का 9 करोड़ डोज़ पूरा हुआ. कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था. 


पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश की 50 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है और वैक्सीनेशन की ये स्पीड बनाए रखनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचाव के उपायों का अब भी भी सख्ताई से पालन करना होगा.


बिहार में अब तक कुल 8 करोड़ 93 लाख 98 हजार 191 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 5 करोड़ 59 लाख 34 हजार 625 है जबकि दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 34 लाख 63 हजार 566 है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 


उन्होंने लिखा- बिहारवासियों को यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है की 15 दिनों के अंदर बिहार में एक करोड़ और टीके दिए गए. 28 नवंबर को 8 करोड़ डोज हुआ था पूरा और आज 14 दिसंबर को पूरा हुआ 9 करोड़ डोज का आकड़ा. बिहार ने है ठाना, कोरोना को है हराना.