BAGAHA : बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार में गाइड लाइन भी जारी कर दी है. वहीं बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. सिविल सर्जन के नेतृत्व में अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में आई खामियों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित एजेंसी पर करवाई की तैयारी है.
अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को सभी सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने दावा किया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही वेंटिलेटर ऑपरेटर की बहाली की प्रक्रिया चल रही है.
वहीं आपको बता दें बिहार में नाइट कर्फ्यू लग गया है. जो फ़िलहाल 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा. जो रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावे सभी जिम मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है.