बिहार में कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले, अकेले पटना जिले से छह नए केस आये सामने

बिहार में कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले, अकेले पटना जिले से छह नए केस आये सामने

PATNA : देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ ही बिहार में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि बिहार में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं मिला है. हालांकि, विदेश से लौटनेवाले सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लेकिन, इनमें से किसी में भी ओमिक्रोन नहीं पाया गया है. 


ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपलों को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है. अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है.


प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें अकेले पटना जिले से छह नए केस हैं. पटना में मिले कोविड संक्रमितों में से एक स्‍कूली छात्रा भी है. शुक्रवार को आई पाजिटिव रिपोर्ट में एक अन्य राज्य से आए व्यक्ति की है. इनके अलावा गया से दो, मुजफ्फरपुर से एक, नालंदा से दो संक्रमित मिले हैं. इसके पहले गुरुवार को पटना से 14 समेत राज्य से 17 नए केस मिले थे.


स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में कोविड के 163136 टेस्ट किए गए जिसमें 12 रिपोर्ट पाजिटिव आई है. बीते 24 घंटे के दौरान पूर्व से संक्रमित रहे चार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. 


दूसरी ओर प्रदेश में शुक्रवार को 8571 केंद्रों पर 415093 लोगों को कोविड के टीके दिए गए. कोविन पोर्टल से रात साढ़े नौ बजे तक अपलोड़ आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 88822830 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. 55836558 ने अब तक वैक्सीन की पहली और 32986272 ने दोनों डोज ले ली है.