बिहार : चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के को भीड़ ने पहले खंभे में रस्सी से बांध कर पीटा, फिर भी मन नहीं भरा तो चटवाया थूक

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Fri, 10 Dec 2021 08:34:52 PM IST

बिहार : चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के को भीड़ ने पहले खंभे में रस्सी से बांध कर पीटा,  फिर भी मन नहीं भरा तो चटवाया थूक

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का एक वीडियो जिला में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नाबालिग लड़के को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की जा रही है. साथ हीं वहां मौजूद लोगों ने उससे अमानवीय व्यवहार करते हुए थूक भी चटवाया है. ये सारी घटना लोगों के सामने होती रही और भरी भीड़ में किसी ने भी लड़के पर रहम तक नहीं दिखाई.


घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे वार्ड संख्या 9 के पंच छोटन सिंह मामले में समझौता करने पहुंचे. जिसके बाद वार्ड के पंच के निर्देश पर उनके सामने हीं नाबालिग से जबरन थूक चटवाया गया. हांलाकि अभी जिहुली गांव में नाबालिग के साथ घटित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है. इस संबंध में पताही थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.