MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में कार पर मोबिल फेक कर बैग उड़ाने वाले गिरोह एक्टिव हो गए है. बता दें बैरिया गोलंबर पर शनिवार को इस गिरोह के बदमाशों ने शहर के आर्किटेक्ट विपुल कुमार का बैग उड़ा लिया. जिसमें इम्पोर्टेन्ट नक्शा, लैपटॉप और कैश 25 हजार रुपये थे. शातिरों ने बैग से नकद रुपये निकालने के बाद उसको जंक्शन के पार्किग में छोड़ कर भाग गए.
बैग में मिले मोबाइल नंबर के आधार पर आर्किटेक्ट को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते वे जंक्शन के पार्किग पहुंचे. जहां बैग से 25 हजार रुपये गायब थे. लेकिन लैपटॉप और अन्य सभी कागजात और नक्शा सुरक्षित था. मझौलिया के आर्किटेक्ट विपुल कुमार ने बताया है कि वे शनिवार की दोपहर चांदनी चौक पर निजी काम से गये थे. वहां, काम करने के बाद कार से बैरिया गोलंबर पहुंचे. इस बीच एक युवक ने उनकी कार पर मोबिल फेक दिया. फिर, उनको कहा कि आपके कार का चेबर फटा हुआ है.
वहीँ बता दें इससे पहले भी मोबिल फेकने वाले गिरोह ने शुक्रवार की रात आठ बजे कलमबाग चौक पर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार को भी शिकार बनाया था. लेकिन उन्होंने थाने में शिकायत नहीं दर्ज करायी है. उनकी फर्नीचर की भी दुकान है. रात को वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कलमबाग चौक पर उनकी कार रुकी. बदमाश ने शीशा पर मोबिल फेक कर कहा कि कार का चेंबर फट गया है. जैसे ही वह और उनका चालक उतर कर बोनट खोला. चोर बैग लेकर भागने लगा. उसके बाद शोर मचाते हुए पीछा किया तो बैग फेक कर भाग निकला.