PATNA : बिहार में प्राइवेट और सरकारी बसों के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है. परिवहन विभाग ने किराये की नयी दरों को अगले महीने से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से अंतिम मुहर लगने के बाद लागू किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, किराये की नयी दरों से लोगों की जेब पर कम-से-कम 15 से 20 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. विभाग ने बस मालिक और आम लोगों से संशोधित किराये के संबंध में दावा-आपत्ति मांगी है, जिसे विभाग ने वेबसाइट पर डाल दिया है. संशोधित बस भाड़े को लेकर शिकायत नहीं होने पर इसे लागू कर दिया जायेगा. विभाग ने डीलक्स, एसी, वल्वो व नगर बस सेवा के किराये की संशोधित दरें निर्धारित की हैं.
नये आदेश के तहत साधारण बस सेवा के लिए डेढ़ रुपया प्रति किमी, डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किमी, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये प्रति किमी और वाल्वो और मर्सिडीज बसों के लिए 2.50 रुपये प्रति किमी की दर से नया किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सिटी बस सेवा के लिए पहले चार किमी के लिए 1.60 रुपये प्रति किमी और इसके बाद प्रत्येक दो किमी पर 1.50 रुपये की दर से किराया लेने का प्रस्ताव है.
परिवहन विभाग ने लंबी दूरी की बसों में 101 से 250 किमी की दूरी तक बेसिक किराया दर के आधार पर निर्धारित किराये में 20 फीसदी और 251 किमी से ज्यादा दूरी के लिए निर्धारित किराये में 30 प्रतिशत की कमी लाते हुए किराया निर्धारित करने को कहा है.
दरअसल, परिवहन विभाग के नयी दरें निर्धारित करने का मकसद मनमाने किराये पर रोक लगाना है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद बस संचालकों ने मनमुताबिक किराया बढ़ा दिया है. विभाग नया किराया निर्धारित कर बढ़े किराये को ही एकरूपता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है.