बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: BJP नेता के पेट्रोल पंप से पिस्टल दिखाकर लूट लिए इतने रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: BJP नेता के पेट्रोल पंप से पिस्टल दिखाकर लूट लिए इतने रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

MOTIHARI: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


दरअसल, कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा कदम चौक के पास एन 27 पर स्थित भाजपा नेता के मंगल पेट्रोल पंप के नोजल मैन से 98 हजार कैश और मोबाइल की लूट हुई है। लूटपाट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है। अपराधी पेट्रोल भरवाने पंप पर आए और हथियार लूट की घटना को अंजाम दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सदर 2 जितेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची  और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।