बिहार : तेज रफ़्तार बोलेरो ने टेम्पो में मार दी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की गई जान

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 04 Dec 2021 07:15:02 PM IST

बिहार : तेज रफ़्तार बोलेरो ने टेम्पो में मार दी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की गई जान

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां बोलेरो ने टेंपो में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया है. इस टक्कर में टेंपो पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जाफर नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है. ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो खगरिया की ओर से आ रही थी. उसी दौरान पीछे से बोलेरो ने टैंपू में जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिसमें टेंपो पर सवार एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएचसी में भर्ती कराया जहां तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. इस घटना के बाद एनएच 31 पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी. मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है.