बिहार में बारिश का अलर्ट, पटना समेत कई जिलों में तेज गरज के साथ वर्षा की चेतावनी

बिहार में बारिश का अलर्ट, पटना समेत कई जिलों में तेज गरज के साथ वर्षा की चेतावनी

PATNA : बिहार में मानसून अब कमजोर होने लगा है. बावजूद इसके सितंबर महीने में छिटपुट तरीके से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है. बिहार में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे में सूबे के कुछ जिलों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 


इन जिलों के ज्‍यादातर हिस्‍सों में हल्‍की से तेज बारिश के आसार हैं. राजधानी पटना और शाहाबाद के कुछ जिलों समेत वैशाली में भी बारिश की चेतावनी है. राजधानी पटना में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह से ही पटना शहर और ग्रामीण इलाकों में बूंदा-बांदी हो रही है. मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, सारण और समस्तीपुर के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि आज दिन भर मौसम का मिजाज बदला रहेगा. शाम तक बारिश का सिलसिला थोड़ा कम हो सकता है.




गौरतलब हो कि आम तौर पर राज्‍य में सितंबर महीने तक मानसून की वजह से बारिश होती रही है. अब तक राज्‍य में इस मौसम के दौरान औसत से अधिक बारिश हुई है. इस बारिश से बक्सर,भोजपुर, रोहतास, कैमूर, पटना, सारण और चंपारण के जिलों में किसानों को सिंचाई का पैसा बच जाएगा.