बिहार में बढ़ रही शीतलहर, जल्द ही स्कूल बंद करने का आदेश दे सकती है सरकार

बिहार में बढ़ रही शीतलहर, जल्द ही स्कूल बंद करने का आदेश दे सकती है सरकार

PATNA :  बिहार में इस समय ठंड का कहर जारी है. पछुवा हवा से कनकनी बढ़ गई है. ऐसे में सरकार स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर सकती है. इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला लिया गया है. मीटिंग में ये तय हुआ है कि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे हुआ तो स्कूलों में सुबह की कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. फिलहाल बिहार में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. 


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में शीतलहर बढ़ सकती है. इससे बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ सकती है. इसको देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि स्कूल को बंद कर दिया जाएगा. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने इस आशय का आदेश सभी DEO को जारी किया जाएगा. 


इसके अलावा शिक्षा विभाग ने जिलों को शीतलहर में समय रहते जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. राज्य में  दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के तीसरे सप्ताह तक शीतलहर का कहर रहता है, ऐसे में शिक्षा विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. 


इसके अलावा ये भी निर्देश दिया गया है कि लंच के दौरान बच्चों को ज्यादा समय तक खेलने न दें क्योंकि उन्हें ठंड लग सकती है. वहीं, अगर किसी बच्चे की तबियत ख़राब हो जाती है तो उनके अभिभावकों की जानकारी देनी  होगी. हालात ज्यादा ख़राब होने पर एंबुलेंस की मदद ले सकते हैं.