1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Dec 2021 08:25:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कोरोना के मामले बढ़ते नजर रहे हैं. जहां बिहार में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. वहीँ नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बिहार में अलर्ट जारी की गई है साथ ही 5 जनवरी तक नई गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है.
बता दें गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस के पांच नए केस मिले. जिसके बाद अब निहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है. इसके पहले एक्टिव केस 87 थे.
गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल पांच नए केस मिले हैं जिसमें से पटना में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंगेर, गया और रोहतास में एक-एक नए केस मिले हैं. 24 घंटे में आठ लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बुधवार से लेकर गुरुवार के बीच बिहार में 1,60,379 लोगों की जांच की गई है. अब तक बिहार में 7,14,174 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है.