PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां कोरोना के मामले बढ़ते नजर रहे हैं। पटना में 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पटना के एजी कॉलोनी में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। ऐसे में पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हो गयी है।जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है उन सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
बिहार में आज कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पटना में कोरोना के 10 मामले सामने आया है। पटना के एजी कॉलोनी, पटेल नगर और बुद्धा कॉलोनी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वही बेगूसराय में 1,भोजपुर में 1, पूर्वी चंपारण में 2, नवादा में 1 और समस्तीपुर में 1 नए केस मिले है। 24 घंटे में कुल 1,72,701 सैम्पल की जांच हुई। अब तक कुल 7,14,157 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बिहार में 92 है। वही कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं हैं। बिहार में भी ओमिक्रॉन की आहट ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच बिहार में भी जल्द शुरू होगी। आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है। राहत की बात है कि बिहार में अब तक ओमीक्रोन का एक भी मरीज सामने नहीं आया है।