BHOJPUR: बिहार के भोजपुर जिले में एक कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जिसमें नर्तकियों को डांस करने के लिए बुलाया गया था। जब बार-बाला भोजपुरी के अश्लील गानों पर मंच पर डांस कर रही थी तब कुछ लोग बार-डांसरों के सामने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगे। तभी मंच के नीचे बैठे दर्शकों ने पूरी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसके बाद किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक मंच पर राईफल लिये हुए है। राइफल निकालकर स्टेज पर लगातार फायरिंग करते दिख रहा हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही दोनों युवक सलाखों के पीछे होंगे। वायरल वीडियो बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी गांव का बताया जा रहा है। भोजपुर के पुलिस कप्तान ने बताया कि शस्त्र और लाउडस्पीकर अधिनियम के तहत 3 नामजद समेत 5 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।