बिहार में उफान पर नदियां: कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने से यूपी-बिहार का संपर्क भंग, दोनों राज्यों के दर्जनों लोग बीच रास्ते में लोग फंसे

बिहार में उफान पर नदियां: कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने से यूपी-बिहार का संपर्क भंग, दोनों राज्यों के दर्जनों लोग बीच रास्ते में लोग फंसे

KAIMUR: पड़ोसी राज्यों में हो रही लगातार बारिश के कारण बिहार में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। राजधानी पटना में जहां गंगा का रौद्र रूप दिखने लगा है वहीं कैमूर में कर्मनासा नदी उफान पर आ गई है। जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी आने के कारण यूपी-बिहार का संपर्क भी टूट गया है।


दुर्गावती प्रखंड के ककरैत चेकपोस्ट के समीप कर्मनासा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क पर आ गया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण यूपी बिहार का संपर्क टूट चुका है। जिस कारण बिहार से यूपी जाने वाले चाहे यूपी से बिहार जाने वाले लोग दोनों तरफ फंसे हुए हैं। राहगीरों को लगभग 40 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना होगा।


स्थानीय लोगों ने कहा कि यूपी के मुसाखाड़ बांध से लतीफ साह बीयर होते हुए कर्मनासा नदी में पानी आता है। जिसके बाद बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। नदी का जलस्तर बढ़ गया है और सड़क पर पानी से सड़क के दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं। कोई अनहोनी ना हो उसको देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस को लगाया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि दुर्गावती से गाजीपुर जाने के लिए चले थे लेकिन सड़क पर पानी तेज गति से चलने के कारण फंसे हुए हैं। अगर यह कम नहीं हुआ तो 40 किलोमीटर की दूरी से घूम कर दूसरे रास्ते जाना होगा।