SITAMARHI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इस बार अपराधियों ने सीतामढ़ी जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है.
घटना सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव के पास की है। जहां इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। घायल युवक से पूछताछ की जा रही है। घायल युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव निवासी अमोद कुमार के रूप में हुई है।