‘महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा नहीं बची’ अपराध को लेकर तेजस्वी ने फिर बोला हमला

‘महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा नहीं बची’ अपराध को लेकर तेजस्वी ने फिर बोला हमला

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हर दिन और सुबह शाम हमले बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपराध को मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है।


सोशल मीडिया एक्स पर तेजस्वी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “दिल दहलाने वाली निर्मम घटना में रोहतास के डिहरी में मीठापुर गांव की बेटी नीतू कुशवाहा का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है। कुछ दिन पहले ही नवीनगर में भी दूसरी बेटी श्रेया की हत्या की गयी थी। बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ है। महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा ही नहीं बची। सरकार की तरफ़ से कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं करता। बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना ही नहीं है”।


इससे पहले तेजस्वी ने शेखपुरा में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े लाखों की लूट को लेकर सरकार पर हमला बोला और बैंक लूट के सीसीटीवी फुटेज का कुछ हिस्सा शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ”शेखपुरा में सरकारी बदमाशों ने दिनदहाड़े 𝐀𝐗𝐈𝐒 बैंक में घुस पिस्तौल और बंदूक़ों के बल पर 𝟓𝟎 लाख लूट लिए। दरअसल प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की बिहार में मंगलराज की यही परिभाषा है"।