बिहार में ऐसी ही शराबबंदी है: थाने से 200 मीटर की दूरी पर घंटों सड़क पर उत्पात मचाता रहा शराबी, खुलेआम राह चलते लोगों को दे रहा था गाली

बिहार में ऐसी ही शराबबंदी है: थाने से 200 मीटर की दूरी पर घंटों सड़क पर उत्पात मचाता रहा शराबी, खुलेआम राह चलते लोगों को दे रहा था गाली

MUNGER: बिहार में जहरीली शराब से कई जिलों में लाशें बिछने के बाद शराबबंदी का एक औऱ बेजोड़ उदाहरण मुंगेर शहर में देखने को मिला। बीच सड़क पर नशे में धुत्त एक शराबी घंटों उत्पात मचाता रहा। वह भी थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराबी 4 घंटे तक उत्पात मचाता रहा और पुलिस देखने तक नहीं आयी। 


मार्केट में भारी भीड़ के बीच हंगामा

ये वाकया मुंगेर कोतवाली थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हुई. शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति घंटों हंगामा करता रहा. शराबी कभी सड़क पर दौडने लगता तो कभी रोड पर ही लेट जाता. उसने सड़क पर आ जा रहे लोगों को भी कई दफे गालियां दी. लोगों के पास उसे नजरअंदाज कर वहां से निकल जाने के आलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था. 


ये वाकया कोतवाली थाने के पास सब्जी मंडी में हो रहा था. सब्जी मंडी में फल दुकानदार मो. इम्तियाज रौशन ने बताया कि छठ को लेकर मंडी में ज्यादा भीड़ थी. उसी दौरान शराबी करीब 4 घंटे तक नशे हंगामा करता रहा. शराबी ने सुबह सुबह 8 बजे से ही हंगामा करना शुरू कर दिया था. वह कभी किसी दुकान के सामने उत्पात मचाता और फिर किसी दूसरे दुकान के पास पहुंच जाता. कभी सड़क पर लेट जाता औऱ लोगों को गालियां देता था. घंटों ये सिलसिला चलता रहा लेकिन पुलिस को खबर नहीं हुई. 


मुंगेर कोतवाली सब्जी मंडी के दुकानदार गुलनाज ने कहा कि शराबी ने जो हंगामा किया उससे बिहार में शराबबंदी की पोल खुल गयी है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर जो खेल हो रहा है उससे सब वाकिफ हैं. शराबबंदी का तो सिर्फ नाम है. शराब की तो अब होम डिलीवरी होने लगी है. शहर की छोडिये गांव तक में शराब की होम डेलीवरी हो रही है. 


गौरतलब है कि बिहार में दिवाली के मौके पर पिछले 4 दिनों में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। नीतीश सरकार पर बेहद गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उसी बीच मुंगेर जैसे वाकये बताते हैं कि सरकार औऱ पुलिस की क्या हालत है।