BEGUSARAI: गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच बेगूसराय जिले में 200 से अधिक घर जलने की खबर आ रही है. इस अगलगी की घटना से पूरा घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है मचा हुआ है। इस अगलगी में लगभग एक हजार से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के पतला टोल में आग लग जाने से 200 से अधिक घर सहित घर में रखा खाद्यान्न,कपड़ा,बर्तन , नगदी, गहना सहित सभी सामान जलकर राख हो गया । दरअसल एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां भीषण आग लगने से तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगते ही उस जगह भगदड़ जैसी माहौल उत्पन्न हो गया और लोग घर से निकल कर जैसे तैसे अपनी जान बचाने का प्रयास में लग गए।
मिली जानकारी के मुताबिक एक झोपड़ी के घर में आग लग जाने के कारण कई घर में आग लग गई। घर के ऊपर जब आग की लपटें काफी तेज हो गई तब लोगों ने देखा धुआं और आग की लपटें से पतला टोल का घर जल रहा था। इस आगलगी में लगभग 200 से अधिक पूरा घर जलकर राख हो गया। जब तक स्थानीय लोग पतला टोल व उसके घर के पास आते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक कई घर सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतना तेज था कि लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले रखा था आग लोग बुझा नहीं पाया और घर लगातार धू-धू कर जलने लगा।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग का विकराल रूप है और आग लगने से घर कैसे धू-धू कर जल रहा है और लोग अपना घर जलते हुए देख कर चीख-पुकार होने लगा वही आग लगने के बाद लोग घर से किसी तरह निकल कर लोगों ने जान बचाया और इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी वहीं दमकल कर्मी की टीम तकरीबन 1 घंटे के बाद मौके वारदात पर पहुंचा तब तक में तकरीबन 200 से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही इस अग्निकांड के बाद लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है मचा हुआ है। इस अगलगी में लगभग एक हजार से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं।