PATNA : देश में नये वेरिएंट ओमिक्रान एंट्री हो चुकी है. संक्रमण के फैलने के खतरे को लेकर पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया है. इसी दौरान सरकार भी सख्त कदम उठा रही है सरकार ने नई गाइड लाइन जारी की है. बता दें राज्य के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. लेकिन सख्ती काफी बढ़ा दी गई है.
बता दें अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि विशेष परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा उपयोगी होती है. इस दिशा में तैयारियां रखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्कूल में और उसके बाहर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय मसलन मास्क, सैनिटाइजर, आपस में बैठने की निर्धारित दूरी से संबंधित सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है. लोगों को खुद भी इस पर ध्यान देना होगा.
वहीं कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्कता अपनाने पर विचार कर रहा है. ओमिक्रोन से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क और शारीरिक दूरी के प्रावधानों के साथ अन्य गाइडलाइन पर बात चल रही है. जहां डीएम और सिविल सर्जनों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. बता दें राज्य आपदा प्रबंधन समूह की 13 दिसंबर को संभावित बैठक में इसको लेकर गाइडलाइन पर निर्णय लिया जा सकता है.
बता दें सरकार ने जो गाइड लाइन जारी किया है उसके मुताबिक अब हेड मास्टरों के साथ प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है. आदेश दिया गया है कि किसी भी शिक्षण या कोचिंग संस्थान में ऐसे कर्मचारी और टीचर को नहीं रखा जाए जो कोरोना वैक्सीन नहीं लिए हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाई जाए और क्लास में एंट्री पर रोक लगाई जाए.