बिहार में अब शुरू होगा ठंड का कहर, कई जिलों में दस डिग्री के नीचे तापमान

बिहार में अब शुरू होगा ठंड का कहर, कई जिलों में दस डिग्री के नीचे तापमान

PATNA : बिहार में ठंड बढ़ने लगी है.  हर दिन तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. वहीं कई ऐसे जिले भी जहां न्यूनतम तापमान दस डिग्री से भी नीचे है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क दिखा. जहां न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और अधिकतम 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बता दें राज्य में पछुआ हवा में वृद्धि होने के कारण तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है.


लगातार बिहार में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई ऐसे जिले हैं जहां का न्यूनतम तापमान सोमवार को 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. पूसा सात डिग्री, पटना 9.4 डिग्री, बांका में 9.6 डिग्री, सीतामढ़ी में 8 डिग्री, गोपालगंज 7.8 डिग्री, बेगूसराय में 9.4 डिग्री, गया में 8.4 डिग्री और सिवान में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.


मौसम विभाग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश के कुंजुम, रोहतांग दर्रे समेत कई शहरों में जमकर बर्फबारी हुई है. इस कारण आने वालों दिनों में उत्तर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. बता दें उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा के कारण से बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान में कमी आयी है.  


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 9 से 8 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिसके बाद लोगों को अलाव की जरूरत पड़ सकती है.वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है.