बिहार : पंचायत के बाद अब नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

बिहार : पंचायत के बाद अब नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

PATNA : बिहार में इस साल पंचायत चुनाव ख़त्म हो जाएंगे. अब अगले साल शहरी नगर निकायों का चुनाव कराने की तैयारी चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का कार्य जारी है. यह 30 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद पुनरीक्षित मतदाता सूची जारी होगा. इसी सूची के आधार पर नगर निकायों में चुनाव होगा.


आपको बता दें कि बिहार में अगले साल नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए चुनाव होगा. इसकी तैयारी अब शुरू हो गई है. वोटर लिस्ट में सुधार एक जनवरी 2022 को आधार मानकर किया जा रहा है. 30 नवंबर तक मतदान केन्द्र के लिए नामित बीएलओ या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या किसी कारण छूटे हुए मतदाता फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.


मृत और स्थानांतरित वोटरों को हटाने के लिए फॉर्म-7, त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 और एक विधानसभा में एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8क भरना होगा. आवेदक मतदान केन्द्र के बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं या निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.


क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी की ओर से दावा-आपत्ति (फार्म 6, 7, 8, 8क) निराकरण कर जनवरी तक अंतिम सूची जारी की जायेगी. 5 जनवरी 2022 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसी सूची को नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में चुनाव में विखंडित कर चुनाव कराया जायेगा.