BIHAR : बिहार में आखिरी चरण का पंचायत चुनाव आज संपन्न हो गया है. इसके साथ ही लंबे समय से शुरू हुआ पंचायत चुनाव 2021 का सिलसिला अब समाप्त हो गया है. आखिरी चरण के चुनाव में आज मतदान वाले दिन कई जिलों से हत्या, हिंसा और आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाएं भी सामने आई. आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले पटना जिला के बाढ़ में एक नवनिर्वाचित मुखिया और दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मधेपुरा में भी चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य प्रत्याशी की हत्या कर दी गई. कुशेश्वर स्थान में एक बूथ पर हंगामा हुआ. हंगामा के बाद दोबारा चुनाव का आदेश दिया गया है. इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
वैशाली में एक बूथ पर गलत बैलेट लगा था. इसलिए वहां भी दोबारा चुनाव कराया जाएगा. बेगूसराय में भी पंचायत चुनाव के दौरान एक जगह भीड़ जमा होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. ग्रामीणों ने पुलिस पर बेवजह पिटाई का आरोप लगाया था. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी समस्या भी खड़ी हुई पर इसे समय रहते ही ठीक कर लिया गया. जैसे-जैसे सूरज चढ़ने लगा वैसे-वैसे मतदान में भी तेजी आने लगी थी. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ.
सबसे ख़ास बात यह रही कि मतदान में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बायोमैट्रिक पद्धति सुचारू रूप से काम कर रही थी. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिलों के डीएम और एसपी सिंह खुद मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखाई दिए. वहीं मोतिहारी में अंतिम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण नही रहा. रामगढ़वा प्रखंड के जैतापुर पंचायत में सुखी सेमरा गांव के बूथ संख्या 12 , 13 और 14 पर मुखिया समर्थकों ने पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की किया.