बिहार में आज से ठंड का कहर, 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी पछुआ हवा; शाम होते ही बढ़ेगी कनकनी

बिहार में आज से ठंड का कहर, 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी पछुआ हवा; शाम होते ही बढ़ेगी कनकनी

PATNA :  बिहार में ठंड बढ़ने लगी है.  हर दिन तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. वहीँ बिहार में शनिवार से पछुआ की गति में तेजी आने के संकेत हैं. अनुमान है कि यह 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.


वहीं कई ऐसे जिले भी जहां न्यूनतम तापमान10 डिग्री से भी नीचे है. बता दें बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क दिखा. जहां न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और अधिकतम 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बता दें राज्य में पछुआ हवा में वृद्धि होने के कारण तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है.


पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तापमान में तीन घंटे के दौरान पांच से सात डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. सुबह में ठंड रही लेकिन दोपहर में धूप निकलने के बाद वातावरण सामान्य हो गया। मौसम विज्ञानियों का कहना कि धीरे-धीरे वातावरण में धुंध बढ़ रही है. माह के अंत तक कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.