बिहार : आज से सफ़र करना होगा महंगा, 20 प्रतिशत तक बढ़ा सरकारी बसों का किराया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Dec 2021 09:53:22 AM IST

बिहार : आज से सफ़र करना होगा महंगा, 20 प्रतिशत तक बढ़ा सरकारी बसों का किराया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आज से यात्रियों की जेब ढीली होने वाली है. बीएसआरटीसी ने पटना से आने जाने वाले 13 लंबी दूरी की बसों का किराया बढ़ा दिया है. अब यात्री 18 से 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ बस किराया देकर सफर करेंगे. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार से बढ़ाया गया बस किराया लागू कर दिया है. आज से बिहार शरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को 90 रुपये के बदले 116 रुपए किराया देना पड़ेगा.


पटना से नवादा जाने यात्री अब 112 रुपये बदले 165 रुपये देंगे. पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपये कर दिया है, पहले 90 रुपया था. पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 रुपये हो गए हैं, जबकि पहले 297 रुपये लिए जाते थे. पटना-बेतिया डीलक्स का भाड़ा 301 रुपये हो गए हैं. पहले 257 रुपये निर्धारित था.


यहां देखिये किराये की पूरी लिस्ट 


  • पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये
  • पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये
  • पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये
  • पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये
  • पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये
  • पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये
  • पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये