पंचायत चुनाव : आज चौथे चरण का मतदान, 53 प्रखंडों में वोटिंग

पंचायत चुनाव : आज चौथे चरण का मतदान, 53 प्रखंडों में वोटिंग

PATNA : बिहार में चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान आज चौथे चरण का मतदान है। चौथे चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग में सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी। चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर मंगलवार की शाम से ही मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए थे। चौथे चरण में 11318 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 32 लाख 96 हजार 329 पुरुष और 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता वोटर शामिल हैं।


इस चरण में 88137 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 41410 पुरुष और 46727 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 3220 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 115, ग्राम पंच के 3104 और मुखिया सीट के एक उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 147 सीटों के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। 


राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन, रोहतास के अनुरोध पर रोहतास के चेनारी प्रखंड में सुबह सात बजे से शाम 3 बजे तक ही मतदान की इजाजत दी है। मतदान खत्म होने के दौरान कतार में जितने भी मतदाता शामिल रहेंगे सभी को वोट देने का अवसर प्रदान करने को कहा गया है।