बिहार में आज 10 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है बड़ी तैयारी

बिहार में आज 10 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है बड़ी तैयारी

PATNA : बिहार में आज कोरोना टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया जायेगा. यह रिकॉर्ड होगा 10 हजार वैक्सीनेशन का है. आज 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक यह लक्ष्य पूरा हो जाये इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दो दिनों से मेगा कैंप कर रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने में समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग जरूरी है.


स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि बिहार में 6 माह में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य था. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की टीम और लोगों के जज्बे से 10 करोड़ का बड़ा रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक बिहार में कुल 99444047 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 57703031 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 41741016 है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन का शुभारंभ पूरे देश में एक साथ हुआ है. 


इस दौरान 2021 में बिहार ने वैक्सीनेशन का कई रिकॉर्ड बनाया है. अब साल के जाते-जाते 10 करोड़ कोरोना टीके का रिकॉर्ड शुक्रवार को बनाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आम जनता के सहयोग और लोगों के जज्बे को आधार बता रहा है.


बिहार में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या भी संतोषजनक बताई जा रही है. अपर मुख्य सचिव का कहना है कि 7.76 करोड़ लोगों को पहली और 4 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डोर टू डोर सर्वे में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ है.