बिहार में 9 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, खेत-खलिहान में भी चलाया गया टीकाकरण अभियान, वीडियो वायरल

बिहार में 9 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, खेत-खलिहान में भी चलाया गया टीकाकरण अभियान, वीडियो वायरल

DESK: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बिहार में कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। बिहार में अब तक कुल 9 करोड़ एक लाख 56 हजार 334 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना का टीका हर व्यक्ति को दिया जाए इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है उन लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। टीकाकरण को लेकर सरकार जोर शोर से यह अभियान चला रही है। खेत-खलिहान में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। खेत-खलिहान में टीकाकरण अभियान का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिहार के शेखपुरा जिले का बताया जा रहा है। 


वायरल इस वीडियो में खेत में काम कर रहे मजदूरों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वीडियो में एक महिला और एक पुरुष खेत में काम करते दिख रहे हैं। खेत में काम करने के दौरान अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती है और कोरोना का टीका लगवाने की अपील करती है लेकिन दोनों महिला-पुरुष टीका लेने से इनकार करते है। वायरल वीडियो बिहार के शेखपुरा जिले का है। 


स्वास्थ्य कर्मी दोनों को काफी समझाने की कोशिश करते है लेकिन दोनों टीका लगवाने को तैयार नहीं होते है। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों को वैक्सीन दिया जाता है। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी यह कहते है कि मेरी बात मानों कुछों नहीं होगा। लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए युवक कहता है कि चाहे जो कर ला हम सुईयां लेबे ना करम। हमर मन खराब हो जयतई।


 तब स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह वैक्सीन लगाते हैं। वही उसके बाद बारी महिला की आती है जिसे महिला स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगाने की बात कहती है। ऐसा सुनते ही वह रोने चिल्लाने लगती है। उसे भी काफी मशक्कत के बाद वैक्सीन लगाई जाती है। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी कहते हैं कि कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। गौरतलब है कि बिहार में अब तक कुल 9 करोड़ एक लाख 56 हजार 334 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। 5 करोड़ 60 लाख 75 हजार 278 लोगों को पहला डोज दिया गया तो वही 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 56 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज दिया गया।