बिहार में 7 और IAS का प्रमोशन, पटना के DM और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को भी मिली प्रोन्नति

बिहार में 7 और IAS का प्रमोशन, पटना के DM और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को भी मिली प्रोन्नति

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां बिहार सरकार ने राज्य के 7 और आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. पटना के डीएम कुमार रवि और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को भी प्रोन्नति दी गई है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे प्रमोशन की पूरी लिस्ट दी हुई है. 


सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 आईएएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है. इस लिस्ट में पटना के डीएम कुमार रवि, IPRD विशेष सचिव मनीष कुमार, पथ निर्माण विशेष सचिव, जीविका निदेशक बाला मुरगन डी, वन्यू विशेष सचिव राधेश्याम शाह, बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का नाम शामिल है.


आपको बता दें कि 6 और आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन की लिस्ट में उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी, भागलपुर डीएम प्रणव कुमार, आईएएस सतीश कुमार सिंह, आईएएस गिरिवर दयाल सिंह, आईएएस संजय दुबे और आईएएस डॉ. संजय सिन्हा  के नाम शामिल हैं.


इसके अलावा बिहार सरकार ने 20 आईएएस अफसरों का तबादला भी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.  सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2016 और 2017 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों को हाल में प्रमोशन  मिला था, जिन्हें नई पोस्टिंग मिली है. तबादले की सूची में सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं.


सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अरुण कुमार, राम अनुग्रह नारायण, ओम प्रकाश पाल, निवेदिता राय, जय शंकर प्रसाद, नीलम चौधरी, विजय रंजन, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, विमलेश कुमार झा, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार उपाध्याय, राकेश मोहन, दयानंद मिश्र, रामेश्वर पाण्डेय, राज कुमार सिन्हा, श्याम किशोर, राम ईश्वर और प्रभु राम का तबादला किया गया है.