बिहार: 50 करोड़ से अधिक की योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे मुख्य सचिव, मांगी लिस्ट

बिहार: 50 करोड़ से अधिक की योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे मुख्य सचिव, मांगी लिस्ट

PATNA : बिहार मेंअब 50 करोड़ रुपये से अधिक की चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग खुद मुख्य सचिव करेंगे. इसे लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी विभागों से लिस्ट मांगी है.

 दीपक कुमार ने सभी विभागों से 50 करोड़ से ऊपर की चल रही योजनाओं और परियोजनाओं के सूची अपडेट रिपोर्ट के साथ मांगी है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने नोडल पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी जल्द देने के लिए कहा है ताकि तत्काल आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा सके.

 इस बारे में मुख्य सचिव ने कहा कि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान यह बात सामने आई कि संबंधित विभागों तथा संस्थाओं के बीच समन्वय बेहद जरूरी है. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयां शीघ्र दूर हो सकेंगी. 

इसी क्रम में विभागों को कहा गया है कि राज्य में विभिन्न लोक कल्याणकारी आधारभूत संरचानाओं के निर्माण और अन्य विकास के कार्य किये जा रहे हैं. इन योजनाओं को समय पर पूर्ण कराने और लोगों तक शत प्रतिशत इसका लाभ पहुंचाने के मकसद से यह निर्देश दिया गया है.