बिहार : 3523 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त को मिली हरी झंडी, इसी महीने हो सकती है शेड्यूल जारी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Dec 2021 09:27:46 AM IST

बिहार :  3523 शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त को मिली हरी झंडी, इसी महीने हो सकती है शेड्यूल जारी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार राज्य के  प्रारंभिक स्कूलों में 3523 शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्त के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वीकृति दे दी है. जहां शिक्षा विभाग एक से दो दिनो में इस पर संकल्प जारी करेगा. बता दें इसी महीने संकल्प के ठीक बाद इसका शेड्यूल भी जारी किये जाने की संभावना है. 


बता दें छठे चरण के लिए  3523 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की नियुक्त होनी है. बाकी 4863 पदों पर नियुक्त अगले चरण में होगी. जानकारी के अनुसार अक्तूबर में शिक्षा विभाग ने 8386 प्राइमरी स्कूल में फ़िलहाल एक-एक शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों के कुल 8386 पद सृजन की अधिसूचना जारी की थी. जहां राज्य कैबिनेट इस पर मुहर भी लगा चुका है.  



जानकारी के अनुसार शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पद सृजन तो कर दिये है. लेकिन इतने योग्य कैंडिडेट नहीं है. एससीइआरटी के सहयोग से इस पद पर पोस्टिंग के लिए दिसंबर, 2019 में पात्रता परीक्षा ली थी. तब इसमे केवल 3523 अभ्यर्थी सफल हुए थे.