बिहार में 2 IPS को मिला SP का प्रभार, ट्रेनिंग पर जा रहे 5 आईपीएस अधिकारी

बिहार में 2 IPS को मिला SP का प्रभार, ट्रेनिंग पर जा रहे 5 आईपीएस अधिकारी

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, बिहार में 2 आईपीएस अधिकारियों को एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.


सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य के 5 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं, जिसमें दो पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. इनकी जगह पर दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को 18 दिसंबर तक के लिए ट्रेनिंग पर जाना है, जिसकी वजह से दूसरे अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है.


आईजी के सहायक आईपीएस सुनील कुमार,आईजी के सहायक आईपीएस विवेकानंद, दरभंगा बीएमपी के समादेष्टा आईपीएस अश्वनी कुमार, मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो और अपराध अनुसन्धान विभाग के एसपी मोहम्मद अब्दुल्लाह ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं.


आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद को दरभंगा जिले के सिटी एसपी और आईपीएस राजीव रंजन को मुंगेर जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.