बिहार : 2 साल की बच्ची के सामने पत्नी ने की खुदकुशी, पति से हुआ था विवाद

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 10:23:22 AM IST

बिहार : 2 साल की बच्ची के सामने पत्नी ने की खुदकुशी, पति से हुआ था विवाद

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  बिहार के बेगूसराय जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति से किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने 2 साल की मासूम बच्ची के सामने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.


घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया 1 वार्ड नंबर 3 की है. मृतिका महिला की पहचान फुलवरिया एक वार्ड नंबर 3 के रहने वाले मनीष कुमार की 26 वर्षीय पत्नी काजल देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि काजल देवी 9 दिसंबर के दिन में बगल के पड़ोस में शादी थी. उस शादी में शामिल होकर जब घर आई तो अचानक फोन पर पति से किसी बात का विवाद हुआ.


इसी से नाराज होकर काजल ने अपने 2 साल मासूम बच्ची के सामने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. मासूम बच्चे की काफी देर तक चिल्लाने की आवाज रूम से आ रही थी. उसके बाद महिला की सास ने सुनी तो अचानक उठ कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन दरवाजा नहीं खुल सका फिर बाद में वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दरवाजा को तोड़ा तो देखा महिला गले में फंदा लगाकर लटकी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 


स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतिका के पति दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है. पति से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. इस चीज से नाराज होकर पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार 1 साल पहले पति पत्नी का विवाद हुआ था इसको लेकर खगड़िया जिले के बेलदौर गांव में पंचायत होने के बाद मृतिका काजल कुमारी अपने ससुराल फुलवरिया आई थी. बताते चलें कि मृतिका काजल देवी कि एक 5 साल का लड़का है और एक 2 साल की मासूम बेटी है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवरिया थाना पुलिस को दी. मौके पर फुलवरिया थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.