PATNA : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच बिहार में भी ओमिक्रॉन की आहट ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. बता दें बिहार में 24 घंटे में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिसमें सबसे अधिक 6 मामले पटना के और एक मामला वैशाली का है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य में 726244 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें 714126 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो गई है. वहीं सूबे में ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के साथ साथ सभी मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी कैंसिल कर दी है. बता दें इंग्लैंड से बिहार आए कोरोना संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट मिला है.
दिसंबर महीने के 6 दिनों में कोरोना के 21 नए केस आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर 7 नए केस आए हैं. जिनमें सबसे अधिक पटना में 6 लोगों में कोरोना के मामले पाए गए है. यह स्थिति तब है जब जांच टारगेट के बाद भी दो लाख के पार नहीं जा रही है. 24 घंटे में 112818 लोगों की ही जांच हो पाई है. तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जांच की संख्या बढ़ाने के साथ नए वैरिएंट को लेकर सावधानी का निर्देश है.