बिहार में विदेश से आये 17 जमातियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोरंटाइन से निकलते ही जेल भेजे गए

बिहार में विदेश से आये 17 जमातियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोरंटाइन से निकलते ही जेल भेजे गए

PATNA : बिहार में विदेश से आए जमातियों के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और मलेशिया से आए इन जमातियों को जेल भेज दिया गया है। विदेश से टूरिस्ट वीजा लेकर पटना पहुंचे 17 जमातियों को दीघा और फुलवारीशरीफ से पकड़ा गया था। बाद में इन्हें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोरंटाइन करके रखा गया लेकिन अब कोरंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद इन्हें बेउर जेल भेज दिया गया है। 


बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के आदेश के मद्देनजर इन जमातियों को जेल भेजा है। इन सभी को सोमवार कि रात तकरीबन 9 बजे बेउर जेल लाया गया। जहां इन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है। रेंज आईजी संजय सिंह के मुताबिक जेल भेजे गए जमातियों का वीजा जून तक वैलिड है लेकिन उन्होंने नियमों की अनदेखी की है। टूरिस्ट वीजा लेकर आए इन विदेशी जमातियों ने बिहार आकर धार्मिक प्रचार किया जो वीजा के शर्तों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। इन सब के खिलाफ इसी मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। 


17 विदेशी जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें से 10 दीघा थाने से पकड़े गए थे जबकि 7 फुलवारीशरीफ इलाके से। बिहार में पहली बार जमातियों को कुर्जी मस्जिद उस वक्त पकड़ा गया था तबलीगी जमात से जुड़े लोग हो और कोरोना संक्रमण को लेकर कोई जानकारी तक नहीं आई थी। बाद में 23 मार्च को फुलवारीशरीफ इलाके से 7 जमातियों को पकड़ा गया। इन सभी का मेडिकल टेस्ट कराया गया जिनमे कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।