1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Dec 2021 10:34:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के प्रशासनिक विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 11 डीएम समेत 14 आईएएस का प्रमोशन हुआ है. 11 DM समेत 14 IAS अफसरों को अपर सचिव रैंक में प्रोन्नति कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी.
वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को जहां 1 जनवर 2021 से, वहीं 2013 बैच के अफसरों को 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है. अपर सचिव में प्रोन्नति होने वालों में वर्ष 2012 बैच के अफसर और सहरसा के डीएम कौशल कुमार, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, शेखपुरा की डीएम इनायत खान, बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव व मधुबनी के डीएम अमित कुमार शामिल हैं.
वहीं, वर्ष 2013 बैच के आईएएस अफसर और नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण की संयुक्त सचिव शैलजा शर्मा, रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार, कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला, श्रमायुक्त रंजिता व सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है.
देखिये लिस्ट..