1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 08:52:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सियासी उठा पटक के बीच बड़े पैमाने पर राजस्व पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी का तबादला किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में आरओ और सीईओ समेत कोई 478 पदाधिकारी का तबादला किया गया है। इस दौरान कई जिलों के सीईओ का तबादला किया गया है।
इस अधिसूचना के मुताबिक राज के कुल 478 राजस्व अधिकारी का तबादला किया गया है इससे पहले खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन अधिकारियों के तबादले पर रोक लगाई थी अब विभागीय मंत्री के बदलाव के बाद यह लिस्ट वापस से जारी की गई है। मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर यह तबादला किया गया है।
इसको लेकर इस महीने के दो तारीख यानी 2 जनवरी को राज्य में बड़े पैमाने पर सीओ (अंचलाधिकारी) के तबादले की लिस्ट तैयार की गई थी। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सूची तैयार कर ली हैथी। उसके बाद फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय भेजी गई थी। हालांकि, इस बीच सीएम ने विभागीय मंत्री का फेरबदल भी किया। इससे पहले जो विभागीय मंत्री थे उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मा सौंपा गया और अब उसके बाद मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है।



