बिहार : मार्केट से सब्जी खरीद बाइक से वापस लौट रहे दो दोस्तों को तेज रफ़्तार वाहन ने रौंदा, दोनों की हुई मौत

बिहार : मार्केट से सब्जी खरीद बाइक से वापस लौट रहे दो दोस्तों को तेज रफ़्तार वाहन ने रौंदा, दोनों की हुई मौत

PURNIA : बिहार सड़क हादसों में मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आई है। जहां सड़क हादसे में दो दोस्त की जान चली गई है। ये लोग मार्केट से सब्जी खरीदकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया। 


दरअसल, पूर्णिया के धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शहर के लोहिया चौक के पास घटी है। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए बल्कि मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों ने तड़प कर दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है।


वहीं, सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक मीरगंज थानाक्षेत्र के घरारी गांव निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना में मृतकों की  अनमोल यादव के 18 वर्षीय बेटे छोटू कुमार और कलामन यादव के बेटे सुनील कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक के परिजन अनमोल यादव ने बताया कि दोनों दोस्त से धमदाहा बाजार से घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान लोहिया चौक के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।


इधर, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय धमदाहा थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीच भेजा जा रहा है।