समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!
MUNGER : खबर मुंगेर से है, जहां मंदिर निर्माण के लिए मन मुताबिक पैसा नहीं देने पर मंदिर निर्माण से जुड़े लोगों ने एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पिटाई का विरोध करने पर लोगों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ट्रक चालक किसी तरह से भागकर तारापुर थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, बेगूसराय के मटिहानी थाना के रामदिरी गांव निवासी ट्रक चालक शत्रुघ्न कुमार बेगूसराय से जमुई जा रहा था। इसी दौरान जब वह ट्रक लेकर मुंगेर जिला के तारापुर स्थित लौना खुदिया नहर के पास पहुंचा तो कुछ लोग मंदिर निर्माण के लिए चंदा वसूल रहे थे। चंदा मांगने वाले लोग 50 रुपए की मांग कर रहे थे। ट्रक चालक शत्रुघ्न कुमार ने 10 रुपए चंदा के रूप में देने लगा तो चंदा मांग रहे लोग 50 रुपए मांगने लगे। ट्रक चालक ने जब इस बात का विरोध किया तो चंदा मांग रहे लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक पर मौजूद खलासी के साथ गाली गलौज करने लगे।
जब ट्रक चालक शत्रुघ्न कुमार ने बीच बचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उसपर हमला बोल दिया और डंडे से पीटकर उसे घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने ट्रक का शीशा भी तोड़ डाला। किसी प्रकार ट्रच चालक तारापुर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ट्रक चालक ने अफजलनगर खुदिया निवासी विष्णु यादव, बादल यादव, संतोष यादव, उमेश सिंह, राजीव यादव, राजेश यादव, विष्णु देव यादव समेत अन्य अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित चालक ने पुलिस को यह भी बताया है कि पहले भी आरोपियों ने उससे रंगदारी के रूप में पैसे वसूले हैं।
चालक के बयान पर थाने में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियो राजेश यादव एवं विष्णु देव यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। पूरे मामले पर तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से नकद पैसे भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।