PURNIA : पुर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार औद्योगिक क्षेत्र बियाडा स्थित सीजी फूड्स नूडल्स फैक्ट्री में देर रात करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मजदूरों का पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल मजदूर ने कहा कि रात की शिफ्ट में वे लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. तभी पानी ओवरफ्लो हो गया. वे लोग जब उधर गए तो एक बिजली का तार गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में वे तीनों मजदूर आ गए. जिसमें एक मजदूर अवधेश शर्मा की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई. जबकि रमेश एवं रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.
इधर कंपनी के अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों ने मुआवज़े के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की. कम्पनी के अधिकारी रकम देने को तैयार नहीं हुए. इस बीच मीडिया कर्मियों को देखकर अधिकारी वहां से फरार हो गए और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया. मजदूरों ने कहा कि कंपनी में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. सरकार से भी मुआवज़े की मांग की गयी है. फिलहाल पुलिस पुर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंच कर पूछताछ कर रही है. मज़दूर नेता ज़िला पार्षद राजीव सिंह ने अस्पताल पहुंच कर पुर्णिया के प्रशासन से कंपनी के मानकों पर जांच की मांग की है.