बिहार: कोबरा बटालियन का जवान कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए कैंप के 67 जवानों का लिया गया सैंपल

बिहार: कोबरा बटालियन का जवान कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए कैंप के 67 जवानों का लिया गया सैंपल

GAYA: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। बिहार के गया में कोबरा बटालियन का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोबरा कैंप में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीआरपीएफ कैंप के 67 जवानों का सैंपल जांच के लिए लिया। 


बताया जाता है कि घर से लौटे कोबरा बटालियन के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। कोबरा कमांडो असम का रहने वाला है जो छुट्टी लेकर अपने घर गया हुआ था। चार दिन पहले ही वह घर से गया लौटा था। जिसके बाद कैंप में उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। 


रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कैंप में हड़कंप मच गया। सबसे पहले उसे आइसोलेट किया गया उसके बाद एहतियात के तौर पर 67 जवानों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि छुट्टी से लौटकर आने वाले हर किसी को दस दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाता है। 


गौरतलब है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही 6 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है लेकिन एक्टिव केस में कमी नहीं आई है। बीते 48 घंटे से बिहार के एक्टिव मामलों की संख्या 81 है। बिहार के 6 जिलों में नए मामले आए हैं। इसमें गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास  शामिल है।


बिहार में 1 दिसंबर को 2 और 2 दिसंबर को 5 मामले सामने आए थे। जबकि 3 दिसंबर को कोई मामला नहीं आया। 4 दिसंबर को मात्र एक केस मिले। जबकि 5 दिसंबर को 6 और 6 दिसंबर को 7 मामले सामने आए। 7 दिसंबर को 7 नए मामले और 8 दिसंबर को 9 नए मामले आ गए जबकि 9 दिसंबर 17 और 10 दिसंबर को 12 नए मामले सामने आए। 9 और 10 दिसंबर को कोरोना के मामलों में बढोतरी हुई है।


वहीं, 11 दिसंबर को 8 नए मामले आए और 12 दिसंबर को नए मामलों का आंकड़ा 23 पहुंच गया। 13 दिसंबर को 6 और 14 दिसंबर को 16 नए मामले आए। 15 दिसंबर को नया मामला 5 आया और 16 दिसंबर को भी 5 नए मामले आए, जबकि 17 को 8 और 18 को 6 नए मामले आए। यह कोरोना का उतार चढ़ाव वाला मामला है, इससे राहत नहीं आफत बढ़ सकती है। थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील कर रही है। मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही जा रही है।