बिहार को शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, 8 जनवरी तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

बिहार को शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, 8 जनवरी तक के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

PATNA : पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में भी हाड़ कपा देने वाली सर्दी का सिलसिला जारी है. और मौसम विभाग की तरफ से जो नई जानकारी दी गई है उसके मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं है.


8 जनवरी तक के लिए मौसम विभाग में जो अपडेट जारी किया है. उसके मुताबिक बिहार में आगामी 8 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के अंदर रहेगा. ज्यादातर जिलों में 10 डिग्री या उससे नीचे का पारा रिकॉर्ड किया जाएगा. इसके अलावे अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.



बता दें कि बिहार में तापमान एक बार फिर लुढ़कने के साथ ही राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जहां सोमवार की रात हवा चलने से कनकनी बढ़ गई थी. वहीं मंगलवार यानि आज सुबह पुरे राज्य में कोहरे का असर देखने को मिला.  राज्य के अधिकांश भाग में अब तक का सबसे घना कोहरा छाया है.  


पटना मौसम विभाग के अनुसार फ़िलहाल पछुआ हवा की गति धीमी पड़ गई है. वहीं सोमवार को राजधानी पटना में हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटे रिकार्ड की गई. राज्य का सबसे ज्यादा ठंडा शहर फारबिसगंज रहा. वहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. और अधिकतम तापमान अन्य शहरों की तुलना में वाल्मीकिनगर का सबसे कम रहा. यहां अधिकतम तापमान केवल 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.