बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार नहीं हैं बड़े भाई ? विस में बढ़ी BJP विधायक की संख्या

बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार नहीं हैं बड़े भाई ? विस में बढ़ी BJP विधायक की संख्या

PATNA : केंद्र की राजनीति में भले ही नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में हैं। लेकिन, बिहार की राजनीति में अब नीतीश कुमार बड़े भाई के रोल में नहीं हैं।


दरअसल, बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बड़ा भाई बनने के साथ ही बीजेपी की हनक बढ़ गई है। विधानसभा में भाजपा के पास सर्वाधिक 78 विधायक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राजद है। 77 विधायकों के साथ राजद दूसरी एवं जदयू 44 विधायकों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी है।


मालुम हो कि विधानसभा में 78 विधायक एवं विधान परिषद में 24 सदस्यों की संख्या होने के साथ ही दोनों सदन के शीर्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है।


आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में राजद के तीन विधायकों के सांसद बनने और विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद राजद ने बड़ी पार्टी की हैसियत खो दी है। अब दोनों सदनों में भाजपा ही सिरमौर है। दोनों सदनों के आसन पर भी भाजपा विराजमान है और बड़ी पार्टी के रूप में सदन में अधिक समय का हकदार बन गई है।