बिहार की बिटिया को अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.23 करोड़ का पैकेज, बेंगलुरू में रूबरिक कंपनी को NIT छात्रा ने किया ज्वाइन

बिहार की बिटिया को अमेरिकी कंपनी ने दिया 1.23 करोड़ का पैकेज, बेंगलुरू में रूबरिक कंपनी को NIT छात्रा ने किया ज्वाइन

BHAGALPUR: यह सच ही कहा गया है कि बिटिया बेटों से कम नहीं होती है। आज बिटिया हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। बिहार की एक बिटिया को अमेरिकी कंपनी ने जॉब का ऑफर किया। भागलपुर की रहने वाली श्रृष्ठि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज मिला। यह पहली बार है जब एनआईटी जमशेदपुर की किसी स्टूडेंट को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रृष्टि ने तीन महीने पहले ही अमेरिकी रूबरिक कंपनी को ज्वाइन भी कर लिया है। अभी वो बेंगलुरु में काम कर रही है।


जमशेदपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में इस साल बंपर पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। एनआईटी की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रृष्टि को 1.23 करोड़ रुपये सालाना पैकेज का ऑफर अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी रूबरिक ने दिया है। बता दें कि यह डाटा सुरक्षा देने वाली कंपनी है जिसका संचालन बेंगलुरु से भी होता है। इतने बड़े पैकेज पाने वाली श्रृष्टि एनआईटी की एकमात्र छात्रा है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रृष्टि ने तीन महीने पहले ही रूबरिक कंपनी को ज्वाइन कर लिया। तब से वह बेंगलुरु में ही है।


जमशेदपुर एनआईटी ने इस साल ज्यादा पैकेज पाने का रिकॉर्ड हासिल किया है। श्रृष्टि के अलावे जमशेदपुर एनआईटी के 6 स्टूडेंट राहुल पांडेय, अर्पित, शुभम, आदर्श कश्यप, अपूर्व सिन्हा और तान्या सिंह को आस्ट्रेलिया की कंपनी एटलशियन ने 82-82 लाख का पैकेज ऑफर दिया है। 


बता दें कि जमशेदपुर एनआईटी में 673 स्टूडेंट ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 631 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिला है। इस साल 93.76 फीसदी छात्र-छात्राओं को काम करने का मौका मिला है। वही बीटेक के 673 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराा था जिसमें 311 छात्रों को 10 लाख से अधिक का ऑफर मिला वही 70 छात्रों को 20 लाख से ज्यादा और 37 छात्रों ने 30 लाख जबकि 11 स्टूडेंट को 50 लाख रुपये से अधिक का ऑफर मिला।