PATNA : बिहार के मूल निवासी उत्पल कुमार सिंह को लोकसभा का नया महासचिव बनाया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को उन्हें महासचिव नियुक्ति करने की अधिसूचना जारी की. उत्पल कुमार सिंह को देश के सर्वोच्च अधिकारी यानि कैबिनेट सचिव के बराबर का दर्जा दिया गया है.
जमुई के निवासी हैं उत्पल कुमार सिंह
उत्पल कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी हैं. वे मूल रूप से बिहार के जमुई के रहने वाले हैं. हालांकि वे उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे 1 दिसंबर 2020 से कैबिनेट सचिव के रैंक के लोकसभा सचिवालय और महासचिव के पद को संभालेंगे.
उत्पल कुमार सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी थे. लेकिन जब उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड का विभाजन हुआ तो वे उत्तराखंड कैडर में चले गये. उन्हें भारतीय प्रशासिक सेवा का 34 वर्ष का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में अर्थव्यवस्था और शासन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
उत्पल कुमार सिंह ढ़ाई सालों तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. वे उत्तराखंड सरकार में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित विभिन वरिष्ठ पदों पर भी तैनात रह चुके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान वे केंद्र में भी कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव सहित दूसरे अहम पदों पर काम कर चुके हैं. इससे पहले वे लोकसभा सचिवालय के सचिव के रूप में काम कर रहे थे.