तालाब में डूबने से 2 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तालाब में डूबने से 2 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SIWAN : बिहार के सीवान जिले में पोखर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक किशोर और एक महिला शामिल है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. 


घटना सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है. मृतकों की पहचान डुमरा गांव के रुपन माझी की पत्नी सुरजोता देवी (45) और रामचंद्र मांझी के बेटे सुमित मांझी (14) के रूप में की गई है. 


जानकारी के अनुसार मृत महिला जिउतिया पर्व के मौके पर डुमरा सती माई के पास स्थित पोखरे में नहाने के लिए गई थी. नहाने के क्रम में महिला पोखरा के गहरे पानी में डूबने लगी. यह देखकर मौके पर मौजूद किशोर महिला का बचाव करने लगा. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए. 


ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों के शव को पोखर से बाहर निकाला और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जामो थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. परिजनों का रो-योकर बुरा हाल है.